दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट से 40 लाख का सोना जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 05:24 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट में 2 यात्रियों से कस्टम विभाग की टीम ने लगभग 40 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है।

एक यात्री से सोने की पेस्ट के रूप में व दूसरे यात्री से ठोस सोने के रूप में दो अलग-अलग केस बनाए गए हैं। इससे पहले रविवार को भी विभाग ने एक यात्री से 200 ग्राम सोना जब्त किया था। सूत्रों के अनुसार जब से कोरोना काल में लॉकडाऊन व कफ्र्यू का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से दुबई व अन्य अरब देशों से भारत में सोने की तस्करी बढ़ गई है। मुख्य रूप से बेरोजगार युवा तस्करों के शिकंजे में फंस रहे हैं और सोने की तस्करी कर रहे हैं।

Vatika