गुरु का बाग में 400 किस्म के गुलाब बिखेरेंगे महक

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 09:31 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): श्री हरिमंदिर साहिब में स्थापित किए जा रहे गुरु का बाग की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इसमें आज 400 किस्म के गुलाब लगाए गए। इससे पहले बाग में तीन स्तर की क्यारियों में अलग-अलग तरह के छोटे-बड़े पौधे लगाए जा चुके हैं।

शिरोमणि कमेटी द्वारा बाग की सुंदरता के लिए कुछ महीने पहले काम शुरू किया गया था, जिसकी कारसेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले करवा रहे हैं। इसमें बागबानी माहिरों की सेवाएं भी ली जा रही हैं। आज बाग में गुलाब के 2 हजार से अधिक पौधे लगाए गए, जिन्हें लगाने की शुरूआत मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल, ग्रंथी ज्ञानी सुखजिन्दर सिंह, पद्मश्री बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब, बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले आदि ने किया।

मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि अलग-अलग पौधों सहित गुलाब के पौधे बेंगलूर, देहरादून, मालेरकोटला आदि से मंगवाए गए हैं, जिनमें लाल, गुलाबी, जामुनी, सफेद, संतरी, पीला, 2 रंग, हरा, काला आदि हैं। बाबा सेवा सिंह चंदन के पौधे दिए हैं। डा. जसविन्दर सिंह बिलगा सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर भाई राजिन्दर सिंह मेहता, हरजिन्दर सिंह धामी, जगसीर सिंह मांगेआना, भुपिन्दर सिंह असंध, भाई अजायब सिंह अभ्यासी, भगवंत सिंह स्यालका, बावा सिंह गुमानपुरा, गुरमीत सिंह बूह, बाबा सुखविन्दर सिंह भूरीवाले, महेन्दर सिंह आहली, सुखदेव सिंह भूराकोहना, सुखमिन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह दीनपुर, कुलविन्दर सिंह रमदास, हरजिन्दर सिंह कैरोंवाल, गुरिन्दर सिंह मथरेवाल, सकत्तर सिंह, हरजीत सिंह लालूघुंमण, सविन्दरपाल सिंह, इन्दरपाल सिंह आदि मौजूद थे। 

swetha