रोजगार मेले में 4076 युवाओं ने पाई नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 02:54 PM (IST)

तरनतारन(रमन): घर-घर रोजगार योजना तहत माई भागो कालेज आफ नर्सिंग में लगाए गए 5वें मेगा रोजगार मेले में करीब 6087 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 4076 उमीदवारों को अलग-अलग कंपनियों ने नौकरी के लिए चुना। इनमें 2666 लड़के और 1410 लड़कियां थीं। इसके अलावा 253 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए सूचीबद्ध किया गया। 

डी.सी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि रोजगार मेले में 500 उम्मीदवारों की स्वरोजगार शुरू करने को पहचान की गई, जिनमें 421 लड़के और 79 लड़कियां हैैं और 431 युवाओं को ट्रेनिंग के लिए चुना गया, जिनमें 312 लड़के और 119 लड़कियां हैं। स्वरोजगार शुरू करने वालों को फ्री ट्रेनिंग और बैंक लोन मिलेगा। आज लगाए रोजगार मेले में 826 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें 515 ने नौकरी हासिल की, जिनमें 325 लड़के और 190 लड़कियां थी। साथ ही में 55 युवाओं को ट्रेनिंग के तहत चुना गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News