अमृतसर एयरपोर्ट पर एक दर्जन उड़ानें लेट, यात्री परेशान

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 08:56 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर आज एक दर्जन उड़ानें लेट दर्ज की गई। हालांकि आज मौसम में कोई खराबी नहीं थी और पूरा दिन धूप खिली रही, किंतु वैश्विक तौर पर अन्य क्षेत्रों में भी मौसम खराब होने की वजह से उड़ानों में देरी का सिलसिला चला आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान 2 घंटे, स्पाइसजेट की दुबई की उड़ान 7 घंटे, तुर्कमेनिस्तान की अश्गाबात की उड़ान 3 घंटे 20 मिनट, इंडिगो की दुबई की उड़ान पौने 2 घंटे, स्पाइसजेट की देहरादून की उड़ान 10 मिनट, इंडिगो की बैंगलोर की उड़ान एक घंटा, एयर इंडिया की बर्मिंघम की उड़ान 3 घंटे, स्पाइसजेट की बैंकॉक की उड़ान पौने 2 घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रैस की दुबई की उड़ान 50 मिनट विस्तारा एयरलाइन की दिल्ली की उड़ान पौने 2 घंटे, विस्तारा एयरलाइन की मुंबई की उड़ान 35 मिनट, इंडिगो की श्रीनगर की उड़ान 10 मिनट सहित उपरोक्त उड़ानें लेट रही। बीती देर रात को 2:40 पर चलने वाली कतर एयरलाइंस की उड़ान भी लेट थी किंतु देरी का अनुमान नहीं मिल सका। 
 

Vaneet