'आप' की सरकार आते ही शिक्षा विभाग हुआ मुस्तैद, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 11, 2022 - 07:05 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही शिक्षा विभाग भी मुस्तैद हो गया है। विभाग ने भविष्य में लेट-लतीफी तथा शिक्षा प्रति लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों तथा अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उनके तबादले करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अधिकारियों को अध्यापकों के कार्य निर्धारित समय पर करने के आदेश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री राजेश शर्मा ने स्पष्ट किया है कि निर्देशों की पालना न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग की गई। मीटिंग में मिड-डे-मील तथा विभिन्न विंग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। राजेश शर्मा ने स्कूलों में चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन वह स्कूलों की चैकिंग करें तथा जो अध्यापक तथा अधिकारी स्कूलों तथा कार्यालयों में लेट आ रहे हैं उनकी तुरंत रिपोर्ट बनाकर उन्हें भेजी जाए। ऐसे लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ तुरंत विभागीय एक्शन लेते हुए उसका तबादला किया जाएगा। इसके साथ ही अध्यापकों की परेशानी को खत्म करते हुए ब्लाक अधिकारियों को निर्धारित समय पर अध्यापकों के कार्य करने के लिए कहा गया है। 

अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि अध्यापकों का कार्य पढ़ाना है, यदि उन्हें अपने जायज कामों के लिए बार-बार ब्लॉक कार्यालयों में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो उसके जिम्मेदार ब्लॉक अधिकारी होंगे। ब्लॉक अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजेश शर्मा ने कहा कि इसी तरह मिड-डे-मील की गुणवत्ता को चैक करने के लिए टीमों का गठन किया गया है, जिस स्कूल में मिड-डे-मील खाना सही न दिया गया तो संबंधित स्कूल मुखी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजेश शर्मा ने बताया कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह खुद भी फील्ड में जाकर चैकिंग करते रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यापक को स्कूली समय पर दफ्तर आने की जरूरत नहीं है। उनकी प्रत्येक समस्या का हल स्कूल के भीतर ही करने की हिदायत बी.पी.ई.ओज को दी गई हैं। राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन मुहैया करवाना यकीनी बनाएं। ताकि विद्यार्थी का शैक्षणिक स्तर ऊपर उठ सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor