धुंध का कहर, नैशनल हाईवे पर 7 वाहन एक साथ टकराए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:00 PM (IST)

मानांवाला/तरनतारन (जगतार,रमन): घनी धुंध के कहर के कारण आज सुबह नैशनल हाईवे मानांवाला से बठिंडा मार्ग 54 और कस्बा बंडाला नजदीक 7 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं, परन्तु इसमें जानी नुक्सान होने से बच गया। मौके पर मौजूद हाईवे पैट्रेलिंग अमृतसर देहाती के ए.एस.आई.सतनाम सिंह ने बताया कि ट्राला नं. पी.बी.03ए.वी. 4177, जैन कार पी.बी.02ए.ई.2454, ट्राला पी.बी.06.जी.2585 की आपस में त्रिकोणीय टक्कर हो गई।

जिस कारण ट्राला अमृतसर वाले तरफ से आ रहे, आर.जे.13 जी.सी.1181, छोटा हाथी पी.बी.02सी.सी.7361, एक कार एच.आर. 85 सी. 6001, ट्राला पी.बी. 04 वी.3333, कार पी.बी. 06 आर. 0906, पी.आर.टी.सी.की बस पी.बी.13 ए.एल. 9843 घनी धुंध के चलते रफ्तार तेज होने के कारण इनकी टक्कर होती गई। उन्होंने बताया कि इन एक्सीडैंट में जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया है परन्तु इन वाहनों में सवार कुछ लोगों को चोटें लगीं हैं परन्तु अभी उनके नामों की डिटेल मौजूद नहीं है।

यहां यह भी वर्णनयोग्य है कि इतन बड़ा एक्सीडैंट होने के बावजूद भी पुलिस के अधिकारी व जवान ना मात्र ही थे, जिस कारण ट्रैफिक को कंट्रोल करने में गांव निवासियों अहम भूमिका निभाई जिनमें पंचायत मैंबर कुलदीप सिंह, प्रीतपाल सिंह, सरबजीत सिंह लवली, अंग्रेज सिंह हुन्दल ही कर रहे थे और फिर भी सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया।जिक्रयोग्य है कि बीते कल इस मोड़ पर एक्सीडैंट होने के कारण एक 14 साला नौजवान की मौके पर मौत हो गई थी और 4 गंभीर रूप में घायल हो गए थे। 

Vatika