GNDU में अब अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा कृषि विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 10:03 AM (IST)

अमृतसर(ममता): गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जी.एन.डी.यू.) द्वारा इस सत्र से कृषि विभाग खोलनेे के निर्णय में बदलाव लाते हुए अब इसे अगले शैक्षणिक सत्र पर टाल दिया गया है। ऐसा जी.एन.डी.यू. में इस वर्ष कुछ कोर्सों को छोड़कर ज्यादातर नए कोर्सों में विद्यार्थियों का दाखिला न लेना है। इसी के चलते ही जी.एन.डी.यू. को कृषि संबंधी कोर्स शुरू नहीं करने का फैसला लेना पड़ा है। 

उल्लेखनीय है जी.एन.डी.यू. की ओर से पहले इस कोर्स को लेकर इसका जोर शोर से प्रचार किया गया था। इस संबंध में कैंपस में कुछ माह पहले कृषि उत्पादों एवं विभिन्न पौधों संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके अलावा कृषि संबंधी सैमीनारों का आयोजन भी किया गया, लेकिन उप-कुलपति द्वारा लीपापोती करते हुए इसे अगले वर्ष तक टाल देना कई सवाल खड़े कर गया है। चाहे उप-कुलपति प्रो.जसपाल सिंह द्वारा जारी बयान में कृषि विभाग संबंधी बड़े-बड़े दावे करते हुए कहा गया कि अगले साल से शुरू होने वाले कृषि विभाग का उद्देश्य कृषि के ढंगों और मिट्टी विज्ञान की शिक्षा के द्वारा और जैनेटिक तौर पर सुधरी फसलों के व्यापक विकास में भोजन की कमी खत्म करने के लिए चल रही योजनाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना होगा। विद्यार्थियों को कृषि की नवीनतम विधियों, हाइड्रोपोनिकस, ड्रिप सिंचाई, कृषि अर्थ शास्त्र और फ्लोरीकल्चर विषयों के बारे में तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इसके बावजूद विभाग का इस सत्र से शुरू न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

swetha