मौसम की खराबी से बर्मिंघम से आ रहा विमान दिल्ली डायवर्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 11:03 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर मौसम की खराबी के चलते बर्मिंघम से आने वाला विमान लैंड नहीं हो सका, नतीजन विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा। इस उड़ान का सुबह आने का समय 9:30 बजे है, यात्रियों को उड़ान डाइवर्ट करने भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। 

वहीं अमृतसर एयरपोर्ट पर लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय और लोकल उड़ानें लेट रहीं। इसी प्रकार दुबई की स्पाइसजेट उड़ान संख्या एस.जी. 56, श्रीनगर की इंडिगो की उड़ान सिक्स ई.376, कुआलालंपुर से आने वाली एयर एशिया की उड़ान संख्या डी.7.188, हैदराबाद की इंडिगो की उड़ान संख्या सिक्स ई.104, दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या ए.आई. 461, दिल्ली की विस्तारा की उड़ान 691, बेंगलूर की इंडिगो की उड़ान 477, दुबई की  एयर इंडिया एक्सप्रैस की आई. 192, मुंबई की स्पाई सैट की 6371, कुआलालंपुर की मलिंडो एयर की 271, पटना की एयर इंडिया की 725, दिल्ली की इंडिया की 116, सिंगापुर की स्कूट की उड़ान 508 सहित सभी उड़ानें लेट रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News