गोवा, बर्मिंघम, अश्गाबात और बैंकॉक की अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने रद्द

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 11:39 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): अमृतसर एयरपोर्ट पर आज 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुई जबकि आधा दर्जन के करीब उड़ानें लेट रही l वहीं इसी बीच कई उड़ानें समय से पहले पहुंची l

जानकारी के मुताबिक अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर आज स्पाइसजेट एयरलाइन की दुबई की उड़ान एस.जी 56 अपने निर्धारित समय से 6 घंटे लेट हुई l उड़ान का निर्धारित समय 9:30 बजे है और यह उड़ान बाद दोपहर 3:30 पर पहुंची l जेट एयरवेज की दिल्ली की उड़ान संख्या 9W- 824 अपने निर्धारित समय से एक घंटा लेट पहुंचते हुए बाद दोपहर 3:15 पर पहुंची l एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की दुबई वाली उड़ान संख्या आई-एक्स.192 अपने निर्धारित समय से एक घंटा 25 मिनट लेट होते हुए 2:20 की बजाय बाद दोपहर 3:45 पर पहुंची l

4 उड़ानें रद्द रही 
स्पाइसजेट एयरलाइंस की गोवा की उड़ान संख्या एस.जी 282 जिस का निर्धारित समय रात 12:45 है रद्द हो गई l एयर इंडिया की बर्मिंघम की उड़ान संख्या ए.आई.118. जिस का निर्धारित समय सुबह 7:45 है भी रद्द होने की सूचना है वहीं रद्द होने वाली उड़ानों में तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस की सुबह 8:00 बजे की अश्गाबात की उड़ान संख्या T5.561. और स्पाइसजेट की बाद दोपहर 2:10 वाली बैंकॉक की उड़ान संख्या एस.जी. 090.शामिल है कुल 4 उड़ानें आज एयरपोर्ट पर रद्द हुई जो कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने है l

समय से पूर्व पहुंची उड़ाने
एयर इंडिया की नांदेड की उड़ान संख्या एआई 816 अपने निर्धारित समय शाम 4:30 की बजाय 50 मिनट पहले 3:40 पर पहुंच गई l इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई की उड़ान अपने निर्धारित समय 1:10 की बजाय 40 मिनट पहले 12:30 पर पहुंच गई l इंडिगो एयरलाइंस की बैंगलोर की उड़ान अपने निर्धारित समय 1:00 की बजाय 12:45 पर पहुंची l एयर इंडिया की मुंबई की उड़ान एआई 649 अपने निर्धारित समय 10:05 की बजाय सुबह 9:20 पर पहुंच गई l जेट एयरवेज की दिल्ली की उड़ान 9.25 की बजाय 9:15 पर पहुंच गई इंडिया की दिल्ली की उड़ान सुबह 9:15 की बजाय 15 मिनट पहले 9:00 बजे ही आ गई l एयर इंडिया की दिल्ली की उड़ान शाम 6:20 की बजाय 6:00 बजे आ पहुंची l

Mohit