सरकारी टी.बी. अस्पताल में मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 08:57 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): सरकारी टी.बी. अस्पताल में अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में अति-आधुनिक तकनीकों से लैस नई डिजिटल एक्सरे मशीन लग गई है। प्राइवेट सैंटरों से होने वाला 400 रुपए का डिजिटल एक्सरे अब 100 रुपए में होगा। 

टी.बी. अस्पताल के डिप्टी मैडीकल सुपरिटैंडैंट तथा इंचार्ज डा. नवीन पांधी ने बताया कि डिजिटल एक्सरे करवाने के लिए मरीजों को पहले गुरू नानक देव अस्पताल में रैफर किया जाता था परन्तु अस्पताल प्रशासन द्वारा मैंबर पार्लियामैंट गुरजीत सिंह औजला के मामला ध्यान में लाया गया जिसके उपरांत 9 लाख 95 हजार रुपए की राशि पहले ही जारी हो गई थी परन्तु नई मशीन संबंधी दस्तावेज पूरे करने उपरांत अब मशीन इंस्टाल हुई है। 

उन्होंने बताया कि प्रति दिन करीब 50 मरीजों के डिजिटल एक्सरे होते है। अस्पताल की कायाकल्प करने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। डा. पांधी ने बताया कि सरकारी टी.बी. अस्पताल में मरीजों को टी.बी. की दवाई नि:शुल्क दी जा रही है। इसके इलावा केन्द्र व पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का पर्याप्त लाभ दिया जा रहा है।

Mohit