Amritsar : महानगर में अवैध निर्माण पर नगर निगम का बड़ा Action

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 08:38 PM (IST)

अमृतसर : नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर एम.टी.पी. विभाग के वेस्ट जोन की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। एम.टी.पी नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ए.टी.पी. अरुण खन्ना एवं डेमोलेशन टीम ने रानी का बाग, मेकलोड रोड, एयरपोर्ट रोड हो रहे निर्माणों का काम बंद करवाया व शटरिंग गिरा दी गई। वहीं टीम ने दो निर्माणाधीन इमारतों से सामान भी जब्त किया। बेस्ट जोन में अवैध निर्माणों के खिलाफ काफी शिकायतें आ रही थी, लेकिन विभाग की टीम उक्त निर्माणों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए काम बंद करवा दिया।

एम.टी.पी. शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण बिना नक्शे के किसी ने किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो की जाएगी, उसके साथ-साथ उक्त निर्माण को गिरा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये लोग नक्शे अप्लाई करें व उसके बाद ही निर्माण करें, अन्यथा किसी ने नाजायज तौर पर निर्माण किया तो वह बख्शा नहीं जाएगा।

Content Editor

Subhash Kapoor