नशा तस्करों की सूचना हेतु हैल्पलाइन नंबर जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 09:37 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): आए दिन पुलिस अधिकारियों के नशा तस्करों के साथ मिलीभगत के मामले सामने आने के बाद व आम जनता का पुलिस पर उठ रहे विश्वास के चलते आखिरकार जिला प्रशासन को भी नशे के खिलाफ सीधा मैदान में उतरना पड़ रहा है। नशे की बिक्री करने वालों व नशे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ जानकारी हासिल करने के लिए डी.सी. दफ्तर की तरफ से हैल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है जिसमें कोई भी सूचना दे सकता है। डी.सी. ने कहा कि उपरोक्त नंबरों पर लोग नशे के इलाज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और कंट्रोल रूम पर नशा बेचने वालों व इसका प्रयोग करने वालों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

देहाती पुलिस पहले ही जारी कर चुकी है हैल्पलाइन नंबर
जिला प्रशासन से पहले देहाती पुलिस एस.एस.पी. परमपाल सिंह की अगुवाई में पहले ही हैल्पलाइन नंबर जारी कर चुकी है, जिसका हैल्पलाइन नंबर 0183-2704705 और 98882-00062 है।

नशा पीड़ित इन नंबरों पर लें इलाज की जानकारी 
इस समय सरकारी विवेकनन्द नशा छुड़ाओ केन्द्र मैडिकल अफसर (99880-27618), लोपोके में मैडिकल अफसर (97811-75636), अजनाला में (98786-57858), बाबा बकाला में (98153-98285), मजीठा में मैडिकल अफसर (98729-66490), तरसिक्का में मैडिकल अफसर (80548-83876), मानांवाला में मैडिकल अफसर (97814-55565), वेरका में मैडिकल अफसर (88721-44442), चाविन्डा देवी में मैडिकल अफसर (97810-28300) और मेहता में नशा छुड़ाओ केन्द्र चलाए जा रहे हैं। 

 

इन नंबरों पर करें डायल
डी.सी. कमलदीप सिंह संघा पत्रकारों को बताया कि प्रशासन की तरफ से हैल्पलाइन नंबर 0183-256061 बनाया गया है यहां सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा लोग इस नंबर पर नशे के इलाज के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। डी.सी. ने जिला अमृतसर की आम जनता से अपील की कि वह नशे की बुराई को समाज से खत्म करने के लिए आगे आएं को निडर होकर नशा बेचने वालों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे अभियान में लोग खुद शामिल हो रहे हैं। 

Vatika