पहलवान हत्याकांड और गुरु बाजार में हुई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 04:48 PM (IST)

अमृतसर (बौबी): अमृतसर पुलिस के सी. आई. ए. स्टाफ के प्रभारी वविंदर महाजन ने कांग्रेसी पार्षद गुरदीप पहलवान हत्याकांड गुरु बाजार में हुई दो सोने की लूट के आरोपी अमनप्रीत सिंह उर्फ रिंका पुत्र मनजीत सिंह निवासी फतेह सिंह कालोनी व रोहित कुमार उर्फ गोरा पुत्र जगन्नाथ निवासी फतेह सिंह कॉलोनी गेट हकीमा को पकड़ने में सफलता हासिल की है।



जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर एस एस श्रीवास्तव ने पत्रकार बैठ वार्ता के बताया की गुरु बाजार में हुई सोने की दुकानों से लूट के आरोपी वह कांग्रेसी पार्षद गुरदीप सिंह पहलवान हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए डिप्टी पुलिस इन्वेस्टीगेशन जगमोहन सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया। जिसमें सीआईए स्टाफ के प्रभारी वरिंदर महाजन ने नाका लगाया हुआ था। थादे गांव की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने मारने की नियत से सामने से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे एक व्यक्ति को गोली लगने के कारण उन्हें दबोच लिया गया पकड़ने पर उनकी पहचान अमनप्रीत सिंह उर्फ रिंग का रोहित शर्मा उर्फ गोरा के रूप में हुई। उनसे एक पिस्टल 32 बोर तीन जिंदा कारतूस एक पिस्टल 315 बोर चार जिंदा कारतूस वह एक मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद किया गया। अमनप्रीत सिंह उर्फ रिंग का गुरु बाजार में हुई लूट की वारदातें व गुरदीप पहलवान काउंसलर हत्याकांड की वारदात में 7 मुकदमों में शामिल था।

Mohit