बारिश के बावजूद धरने पर डटे रहे रेल हादसा पीड़ित

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 01:26 PM (IST)

अमृतसर (ममता): अमृतसर रेल हादसे के पीड़ित परिवारों का अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिन भी बारिश और कंपकपाती सर्दी में जारी रहा। आज बारिश के कारण पीड़ित परिवारों के पास भले ही कोई नेता उनका हाल जाने नहीं पहुंचा लेकिन वे अपने स्थान पर डटे रहे।

पीड़ित परिवारों का कहना है कि जब तक उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी वे धरना ऐसे ही जारी रखेंगें। पीड़ित परिवारों ने नेता दीपक और बिट्टू ने कहा कि चाहे आंधी आए या तूफान, पारा जितने मर्जी डिग्री तक गिरे वे अपना संघर्ष जारी रखेंगें और सबकी आंखें खोलेंगें कि सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है। पीड़ित परिवारों के पुरूष सदस्यों द्वारा देर शाम को चाहे महिलाओं और बच्चों को घर भेज दिया गया लेकिन उनके द्वारा भंडारी पुल बने शेड के नीचे और आग जलाकर ठंड और बारिश से अपना बचाव करते हुए धरना जारी रखा गया।

यहां यह भी वर्णनीय है कि 13 दिसम्बर को जिला परिषद कार्यालय में उनके लिए रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि अब उनकी नजर कल के कैंप पर टिकी है अगर उनहें निराशा हुई तो वे अपना संघर्ष ऐसे ही जारी रखेंगें।

Vatika