आशा वर्करों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 07:09 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): आशा फैसिलीटेटर यूनियन पंजाब के नेतृत्व में आज सैंकड़ों आशा वर्करों ने कंपनी बाग में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। अमृतसर इकाई ने हर वर्कर को मान भत्ता दिलाने के लिए कंपनी बाग अमृतसर जिला प्रसाशन रघबीर कौर की अध्यक्षता में विशाल रैली की। रैली को संबोधन करते सीटू के प्रांतीय महा सचिव कामरेड रघुनाथ सिंह ने बताया कि 5 सितंबर की दिल्ली रैली उपरांत मोदी सरकार ने आशा वर्करों को मिलता कमिश्नर दुगुना कर दिया है और समस्त आशा वर्करों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा स्कीम और प्रधानमंत्री जागृति बीमा स्कीम में लाकर 4 लाख का बीमा मुफ्त कर दिया है। यह संगठन के संघर्ष की जीत है।

यह संगठन अपना संघर्ष जारी रखेगी और कम से कम मेहनताना कानून के घेरे में आकर 18000 रुपए प्रति महीना वेतन प्राप्त करेगी। वहां सरकारी कर्मचारियों वाली सभी सुविधाएं प्राप्त करेगी। इस समय प्रांतीय सचिव सीटू सुच्चा सिंह अजनाला मीत प्रधान, जतिन्दरपाल, नरिन्दरपाल ने बताया कि आशा वर्करों के संघर्ष की पूर्ण हिमायत की जाएगी। इस अवसर पर गुरमीत कौर अजनाला, बिंदर कौर थरीएवाल, सरोज रानी, पूजा, आरती, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, बलबीर कौर, इंद्रजीत, इकबाल कौर, करनजीत मजीठा आदि उपस्थित थे। 


 

Vaneet