करोड़ों का गबन करने वाली सहायक कमिश्नर अनुप्रीत सस्पैंड

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 10:33 AM (IST)

तरनतारन(रमन): नैशनल हाईवे- 54 को तैयार करने संबंधी जिला तरनतारन के अधीन आते 6 गांवों की जमीन को एक्वायर किए जाने के दौरान उस समय पट्टी में तैनात पी.सी.एस. अधिकारी एस.डी.एम. अनुप्रीत कौर की ओर से अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के तहत करीब 3.43 करोड़ रुपए के सरकारी खजाने को नुक्सान पहुंचाने के दौरान मामला दर्ज होने के बाद अब पंजाब सरकार की ओर से उन्हें सस्पैंड कर दिया गया है। अनुप्रीत कौर इस समय जालंधर में बतौर सहायक कमिश्नर तैनात हैं।

पी.सी.एस. अधिकारी अनुप्रीत कौर जोकि पट्टी में पिछले समय में बतौर एस.डी.एम. तैनात थे, अमृतसर से हरीके पत्तन तक नैशनल हाईवे-54 को तैयार करने के लिए सरकार की ओर से 558 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। इसके तहत जिला तरनतारन के पट्टी तहसील अधीन आते 6 गांवों जिनमें बूह, मरहाणा, जाणेके, नत्थूपुर, धत्तल और हरीके पत्तन शामिल थे, के साथ लगती जमीन को एक्वायर किया जाना था, जिसके तहत सरकार की ओर से एस.डी.एम. के सरकारी खाते में बनती करोड़ों रुपए की राशि डाल दी गई थी।  इस संबंधी थाना सिटी पट्टी में एस.डी.एम. पट्टी के बयानों पर अनुप्रीत कौर सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसकी अगली जांच रिपोर्ट पंजाब सरकार को डी.सी. प्रदीप कुमार सभ्रवाल की ओर से भेज दी गई है। डी.सी. प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News