कोविड-19 को लेकर 28 से 5 जुलाई तक जिले में चलाई जाएगी जागरूकता मुहिम

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 01:37 PM (IST)

तरनतारन(रमन): पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन फतेह मुहिम तहत अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी देते हुए डी.सी. कुलवंत सिंह ने समूह विभागों के मुखियों को हिदायत की कि कोविड-19 के खतरे से बचाव के लिए जिला निवासियों को चौकन्ना करने के लिए सभी विभागों की तरफ से हर एक घर तक पहुंच की जाए। उन्होंने कहा कि इसलिए विशेष मुहिम चलाकर हर गांव, हर शहर और हर घर को कोरोना वायरस महामारी से बचाव संबंधित इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियों के बारे जागरूक किया जाए, जिससे मिशन फतेह के अंतर्गत इस महामारी को हराकर लोगों के सहयोग के साथ इस विश्व व्यापक महामारी पर जीत प्राप्त की जा सके।

उन्होंने पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग को हिदायत की कि वह 28 जून को सरपंचों, पंचों, प्रचार साधनों और विभाग के मुलाजिमों के सहयोग के साथ इस मुहिम में हिस्सा लेकर गांवों में जाएं। इसी तरह तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से 29 जून को उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से 30 जून और स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 1 जुलाई को जिले के निवासियों को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम बनाए जाएं। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग की तरफ से 2 जुलाई को आंगनवाड़ी वर्करों, हैल्परों और मुलाजिमों के सहयोग से डोर टू डोर मुहिम चलाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव तहत जागरूक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News