ब्यास दरिया फिर से होगा स्वच्छ,माहिरों ने बनाई योजना

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 02:34 PM (IST)

पटियालाः ब्यास दरिया को पानी को फिर से स्वच्छ करने के लिए, जंगलात और जंगली जीव विभाग, जल स्रोत, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) और वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (डबलयू.डबलयू.एफ.) ने एक योजना बनाई है।

बेहतर नतीजों के लिए इस योजना को 5 सालों के अंदर -अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस योजना पर 3.6 करोड़ रुपए की खर्च होंगे।  इसके साथ ही दरिया के बेस को साफ-सुथरा रखने के लिए एक अलग बजट बनाया गया है, जिससे घड़ियाल और डाल्फिन की सुरक्षा यकीनी बनाई जाएगी।  

पी.पी.सी.बी. के चेयरमैन काहन सिंह पन्नूं ने बताया कि बोर्ड की तरफ से माहिरों की तरफ से गई सब सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। उन्हें रिपोर्ट मिल गई है। इसको कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेज दिया जाएगा। आपको बता दें कि 17 मई को ब्यास दरिया में चड्ढा शुगर मिल में से निकला शीरा मिल गया था । इससे काफी  संख्या में मछलियों मर गई थीं। इसके बाद पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आधिकारियों की टीम ने चड्ढा शुगर मिल को सील कर दिया था। 

swetha