लोग अकाली दल की जड़ों से जुड़ते हैं टहनियों से नहीं : बीबी जागीर कौर

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 09:28 AM (IST)

अमृतसर(ममता): शिरोमणि अकाली दल का शानदार इतिहास है, लोग अकाली दल की जड़ के साथ जुड़ते हैं टहनियों के साथ नहीं। पार्टी से अलग होकर अपनी अपनी डफली बजाने वाले सभी धक्के खाकर फिर अकाली दल रूपी बरगद के नीचे ही आएंगे। यह विचार स्त्री अकाली दल कीप्रधान बीबी जागीर कौर ने शिरोमणि अकाली दल बादल के वर्किंग कमेटी मंच की मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते प्रकट किए।

 उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को यदि अस्तित्व में आए 100 साल होने वाले हैं। उसमें से 75 साल का समय प्रकाश सिंह बादल ने अकाली दल में बड़ी सेवा निभाई है। हरेक मोर्चे में आगे बढ़ कर संघर्ष किया है।  उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग अपने आप को टकसाली नेता बता रहे हैं और जो व्यक्ति 75 साल से पार्टी की सेवा निभा रहा है क्या वह टकसाली नहीं है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि अकाली दल में बादल परिवार अपने स्तर पर अकेला कोई भी फैसला नहीं लेता, बल्कि समूह नेताओं की राय के साथ फैसले होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा पार्टी के महासचिव रहे हैं और आज भी वह हमारे के साथ ही हैं जिन का पार्टी में बहुत सम्मान है। 

Vatika