किसान संघर्ष समिति का बड़ा फैसला, जारी रहेगा रेलवे ट्रैक पर धरना

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 01:55 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): 28 दिनों के बाद जहां पंजाब में मालगाड़ियों को आने-जाने के लिए हरी झंडी मिल गई है वहीं अमृतसर से दिल्ली तक का राष्ट्रीय मार्ग बंद रखने की सूचना मिली है। यह बड़ा फ़ैसला किसान मज़दूर संघर्ष समिति की तरफ से लिया गया है। 

किसान मज़दूर संघर्ष समिति के जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 29 अक्तूबर तक उनका रेल आंदोलन जारी रहेगा और 28 अक्तूबर की बैठक में धरने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।  किसान संघर्ष समिति ने यह फ़ैसला लिया गया है उनकी तरफ से जारी रेल रोको आंदोलन को बंद करने की बजाए 29 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जो उनका धरना देवीदासपुरा में चल रहा है, जिसका बदलवा रूट ब्यास से तरनतारन को आता है।

यहां मालगाड़ियां निकलने की कोई समस्या नहीं है, जिस कारण धरने को जारी रखा जाएगा और अगली रणनीति का ऐलान 28 अक्तूबर को फिर हो रही बैठक के बाद बनाई जाएगी। इसके साथ ही बस्ती टैंके वाले धरने को मीटिंग तक स्थगित किया गया है। बता दें कि अन्य जत्थेबंदियों की तरफ से रेलवे ट्रैक पर दिए जा रहे धरने को रद्द कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News