विभागों की रिकवरी की आस पर 512 करोड़ का बजट पास
punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 11:17 AM (IST)

अमृतसर (रमन) : नगर निगम में हाऊस की बैठक में वर्ष 2018-19 का 512 करोड़ रुपए का अपना पहला बजट शहरवासियों पर बिना किसी टैक्स के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने स्वीकृति दी। इस दौरान कमिश्नर सोनाली गिरि, सी. डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनस कुमार विशेष तौर पर मौजूद थे। निगम में बजट तो पास किया, पर बिना किसी फंड के विभागों की रिकवरी की आस पर बजट को स्वीकृति दी है, अब तो निगम का यह हाल है कि ‘पल्ले नी धेल्ला, करदी मेला-मेला’।
नगर निगम के पिछले हाऊस की बैठक में वर्ष 2017-18 के 384 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गई थी, तब भी विभागों की टारगेट बढ़ाए गए थे, लेकिन निगम के विभागों द्वारा वह टारगेट भी नहीं पूरे किए गए व अब और टारगेट करोड़ों में बढ़ाए गए हैं। इस समय सरकार से फंडों की आस एवं विभागों की रिकवरी से निगम का बजट पेश होगा। इसको लेकर विपक्ष ने हंगामा किया कि पिछले टारगेट पूरे नहीं हुए आप इन्हें करोड़ों में बढ़ा रहे हैंं कैसे निगम की नैय्या पार लगाओं गे उसे विस्तार से बताओ, जिसको लेकर मेयर रिंटू ने उन्हें जबाव दिया कि यह पिछले 10 सालों में आपकी विरासती देन है, हमने इसे 48 प्रतिशत बढ़ाकर पेश किया है, विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो दीपक आप जला गए हो, हम वो ही बुझा रहे हैं। जितना विकास आप 5 साल में नहीं कर सके, उससे कहीं ज्यादा 3 महीनें में हम करेंगे। निगम रिकवरी से 500 करोड़ रुपया इकट्ठा कर सकता है।
2018-19 का बजट खुद आपके सामने आ जाएगा। इस बार 512 करोड़ के बजट में 49 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगा और 48 प्रतिशत राशि विकास पर एवं 3 प्रतिशत औचक खर्चों पर खर्च होगा। निगम को यहां आय को लेकर साधन बनाने होंगे, वहीं निगम की गाड़ी को पटरी पर लाना होगा। निगम में हर माह करीब साढ़े 14 करोड़ रुपए का वेतन कर्मचारियों को जाता है। अपने खर्चे पूरे करने में बुरी तरह से विफल साबित हो रहे, निगम के लिए विकास पर पैसे खर्च करना तो दूर की बात है। इसका नतीजा है कि गुरु नगरी का सारा विकास पंजाब व केंद्र सरकार से आने वाली ग्रांटों पर ही निर्भर होकर रह गया है।
महा सिंह गेट चौक पर लगाया जाए शहीद लाला जगत नारायण जी का बुत
पार्षद जङ्क्षतद्र सोनिया ने हाऊस की बैठक दौरान कहा कि लाला जगत नारायण जी आजाद भारत के एक फरिश्ता एवं स्वतंत्रता सैनानी थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दी व लोक तंत्र के चौथे सतंभ को वैमिसाल कायम किया व अपनी किसी बात को दबने नहीं दिया और बहुत बेवाकी के साथ अपनी बात को रखते थे। भारत को अंखड रखने के लिए बहुत बड़ा योगदान प्रशंसा योग्य है। जब पंजाब में आतंकवाद का दौर था, तब भी किसी दबाव में नहीं आए व धमकियों की परवाह नहीं की व उन्होंने अपनी जान की आहुति दे दी थी। आगे उनका परिवार भी लोकतांत्रिक भारत में पत्रिकारिता के माध्यम से अपनी जन्म भूमि की सेवा करते हुए बिना किसी सरकारी दबाव के लोगों की आवाज को बुलंद कर रहा है। पार्षद सोनिया ने मेयर से कहा कि महां सिंह गेट पर शहीद लाला जगत नारायण जी स्वतंत्रता सेनानी की याद में एक बुत स्थापित किया जाए, ताकि हमारी आगे वाली पीढिय़ां इनसे प्रेरित होकर संदेश ले। टाऊन हाल से महां सिंह गेट तक की सड़क का नाम भी शहीद लाला जगत नारायण जी के नाम पर रखा गया है।
शहरवासियों को नहीं लगाया कोई टैक्स : मेयर
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि इस बार का बजट में शहरवासियों को कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। निगम उन्हें पुरानी विरासत में ऐसी मिली है कि हर तरफ हाल बेहाल हुआ पड़ा है। पुराने मंत्रियों ने अपने रिश्तेदारों एवं चहेतों को ठेकेदारियां सौंप रखी थी कि निगम को उन्होंने लूट लिया है। उनके पास ऐसे 22 ट्यूबवैलों की लिस्ट भी आई है कि वह कुछ दिन चलकर ही खराब हो गए, उसके बाद बंद पड़े हैं।
हम निगम को आगामी दिनों में खुद पर निर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रॉपर्टी टैक्स आज 20 करोड़ का टारगेट है, उसे हम एक साल में 60 से 70 करोड़ रुपए तक ले आएंगे। निगम में मिलीभगत से बहुत कुछ हुआ है, अब काम करने की बारी है आपको खुद देखने में आएगा कि निगम में रिकवरी भी होगी व कोई अवैध निर्माण भी नहीं होगा। इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अब किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मेप माई इंडिया के तहत सर्वे हुआ है, जिससे आगे जाकर हर बात साफ होगी कि शहर में कितनी कमॢशयल बिल्डिंगें टैक्स नहीं दे रही है। ऐसी कई बिल्डिंगें हैं, जिनमें अधिकारी गए नहीं, प्रॉपर्टी टैक्स में भी काफी धांधली हुई है वह भी साफ होगा कि कैसे क्या हुआ है। शहर में एक बस स्टैंड सरकार द्वारा दिया गया है, जो शहर से बाहर बनेगा, शहर के अंदर सुपर स्मार्ट सिटी को बस स्टैंड दिया जाएगा।
विपक्ष के नेता नहीं बैठे हाऊस की बैठक में
अकाली-भाजपा के पार्षद अविनाश जौली जब अपने साथियों सहित निगम बजट की बैठक में जब पहुंचे तो उन्होंने विरोध जताते कहा कि विपक्ष को एक तरफ बैठना चाहिए, नहीं तो वह बजट खड़े होकर ही सुनेंगे। इसको लेकर उनके द्वारा पहले भी बोला गया था, जिसको लेकर मेयर रिंटू ने अपने पार्षदों को कहा कि एक तरफ विपक्ष को बैठाया जाए, जिससे उन्होंने उन्हें बैठा दिया। जब बजट की बैठक खत्म हुई तो विपक्ष के सभी पार्षद हाऊस की बैठक का बॉयकाट कर गए। उन्होंने कहा कि यह कोई फिल्म नहीं चल रही की 5 मिनट का ब्रैक लेना है। इस दौरान कमिश्नर सोनाली गिरि ने उन्हें रोका भी पर वह नहीं रूके और बॉयकाट करके चले गए।