निगम के एम.टी.पी. विभाग ने किया विवादित बिल्डिंग को सील

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 09:39 AM (IST)

अमृतसर(रमन): नगर निगम एम.टी.पी. विभाग ने अब शहर के अंदरुनी हिस्से में अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को ए.टी.पी. कृष्णा, इंस्पैक्टर परमजीत सिंह, मलकीयत सिंह व वरिंदर मोहन ने अपनी टीम सहित घी मंडी रोड पर बनी विवादित बिल्डिंग को सील कर दिया है। यह बिल्डिंग काफी दिनों से अखबारों की सुर्खी बनी हुई थी व इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी।

 

जानकारी के अनुसार होटल मालिक की तरफ से हाईकोर्ट से स्टे प्राप्त किया हुआ है। ए.टी.पी. ने बताया कि शहर के अंदर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा व आगामी समय में और भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बी.के. दत्त गेट पर विभाग की एक अन्य टीम में शामिल ए.टी.पी. संजीव देवगण तथा इंस्पैक्टर मनीष अरोड़ा ने नगर निगम की जमीन पर बनी एक अवैध दुकान जिस पर शटर लगा दिया गया था, का शटर उखाड़ दिया। बताया जाता है कि उक्त जगह नगर निगम की थी और इस जगह पर अवैध तौर पर कब्जा करके किसी बैंक को ए.टी.एम. के लिए अलॉट की जानी थी।

Punjab Kesari