कनाडा सरकार में विरोधी पक्ष के नेता एैंडरीओ ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:38 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): श्री हरिमंदिर साहिब में आज कनाडा सरकार में विरोधी पक्ष के नेता और कनजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख एैंडरीओ शीर ने अपनी पत्नी जिल शीर सहित माथा टेका। उनके साथ कनाडा के मैंबर पाॢलयामैंट बौब सरोआ के अलावा रमोना सिंह, बौब दौसांझ और बिक्रमजीत सिंह चक्का अल्ला बख्श कर भी मौजूद थे। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल ने उनको सूचना केंद्र में स्वागतम कहा और सिख कौम द्वारा गुरू बख्शीश सिरोपा, श्री हरिमंदिर साहिब का मॉडल और धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान एैंडरीओ शीर ने कहा कि सिख कौम बहुत ही सहयोग वाली कौम है और कनाडा में बड़ी संख्या में सिख बस्ते हैं, जो देश की तरक्की में हिस्सा डाल रहे हैं। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब को दुनिया का खूबसूरत स्थान बताया और कहा कि यहां से सर्व-सांझेदारी का संदेश मिलता है। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचने पर शिरोमणि कमेटी द्वारा किए गए स्वागत और सम्मान देने के लिए शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के आंतरिक मैंबर रविन्द्र सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर सुखवरश सिंह पन्नूं, सचिव दिलजीत सिंह बेदी, मैनेजर जसविन्द्र सिंह दीनपुर, निजी सहायक सुखमिंद्र सिंह एक्सियन, अतिरिक्त सचिव परमजीत सिंह सरोआ, अतिरिक्त मैनेजर राजिन्द्र सिंह रूबी अटारी, सुखबीर सिंह, दर्शन सिंह पी.ए., नवइंद्रप्रीत सिंह लौंगोवाल, अमरजीत सिंह लौंगोवाल आदि मौजूद थे।

swetha