CBSE 10th अमृतसर में बेटियां रहीं अव्वल

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 10:25 AM (IST)

अमृतसर (स.ह., नवदीप, गुलाटी) : सी.बी.एस.ई. के 10वीं कक्षा के परिणामों में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की तन्मय आनंद व दिल्ली पब्लिक स्कूल की युविका महेश्वरी 98.6 प्रतिशत अंक लेकर जिले की ‘टॉपर’ रहीं। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की वृंदा जेतली 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और स्प्रिंग डेल की सुनीत पाल कौर व डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की अन्नया कपूर ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सी.बी.एस.ई. के नतीजों के साथ ही अमृतसर पब्लिक स्कूल, रॉयन इंटरनैशनल, अजंता पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. इंटरनैशनल स्कूल में जश्न का माहौल रहा।

अजंता पब्लिक स्कूल के इशांत मेहता व कनिष्क 96 प्रतिशत, सत्यम कक्कड़ 93.2 प्रतिशत, अभिषेक पांडेय 92.6 प्रतिशत, आन्नद कोहली 87.2 प्रतिशत, अनिकेत 87.2 प्रतिशत, सिमरन कौर 89.2 प्रतिशत, नाजुक शर्मा 88.6, आयुषि अरोड़ा 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।  अंजता पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल प्रशांत मेहरा ने बच्चों को मुंह मीठा करवाते उन्हें सदैव आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। रॉयन इंटरनैशनल के 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। सिमरप्रीत कौर 95.6 प्रतिशत, रिया शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, सुखमनप्रीत कौर व रवनीत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की पिं्र. कंचन मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

अमृतसर पब्लिक स्कूल के जश्रप्रीत सिंह ने 97.4 प्रतिशत, हरमनजीत कौर 96.2 प्रतिशत, करविंदर कोर ओबराय 93.4 प्रतिशत, मनप्रीत कौर 93 प्रतिशत, गौतम 92.2 प्रतिशत, जसकिरण कौर 90.8 प्रतिशत, आलम वीर सिंह 90.2 प्रतिशत, सबरीन कौर 90.2 प्रतिशत, नवलीन कौर 89.4 प्रतिशत, जसमीत कौर 89.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के डायरैक्टर मंजीत सिंह बिन्द्रा ने बेहतर रिजल्ट पर बच्चों व स्टाफ को बधाई दी। दिल्ली पब्लिक स्कूल के 25 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लिए, जबकि 35 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।

स्प्रिंग डेल स्कूल की यशिका ने 97.4 प्रतिशत, अन्नया सेठ, अर्शजीत सिंह व गुरसिमर सिंह ने 96.6 प्रतिशत नंबर हासिल किए। 116 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लिए। 192 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।डी.ए.वी पब्लिक स्कूल कनिष्क गुप्ता व पारुषि कोहली एवं स्मृता कौर ने 97.2 अंक हासिल किए। प्रभचोल पाल सिंह ने 97, मनरूप कौर ने 96.8, लोरेन अरोड़ा ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम उज्जवल किया। प्रिं. नीरा शर्मा ने बच्चों को मुंह मीठा करवाया।

Punjab Kesari