जेल में औचक निरीक्षण के दौरान 5 कैदियों से 5 और 2 लावारिस मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:06 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): केन्द्रीय जेल फताहपुर में लगातार मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी है। जेल प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी यह संचार साधन किस रास्ते से जेल परिसर में जा रहे हैं यह जांच का एक गंभीर विषय है। हाल ही में जेल ब्रेक कांड के बाद फरार हुए हवालातियों से भी प्रशासन ने सीख नहीं ली।

आए दिन इस तरह से मोबाइल मिलने की घटनाएं जेल में तैनात अधिकारियों पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर रही है। गत दिवस जेल में हुए औचक निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन ने कैदी याकूब अली निवासी शेख फताह, शरीफ मोहम्मद निवास खिलचियां, जुनेत निवासी गुरदासपुर, लवप्रीत सिंह निवासी पंडोरी वड़ैच, मनजीत सिंह वल्टोहा व अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस ने उक्त 5 कैदियों से 5 व 2 लावारिस फोन बरामद किए। जेल की बैरक नंबर 1 के कमरा नंबर 2 व बैरक नंबर 3 के कमरा नंबर 7 व 4 के अतिरिक्त बैरक नंबर 3 में जांच दौरान यह 7 मोबाइल फोन रिकवर किए गए। अतिरिक्त जेल सुपरिंटैंडैंट बलविन्द्र सिंह की शिकायत पर थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

swetha