कंपनी की मोहर लगा नकली गीजर बेचने वाले का पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:51 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): सर्दियों में बढऩे वाली गीजर की डिमांड को देख नकली माल भी तेजी से अपने पसार लेता है। ग्राहकों तक कंपनी का माल पहुंचाने व नकली माल को पकडऩे के लिए जहां स्पीड नेटवर्क पूरी सक्रियता से मार्कीट में काम कर रहा है, जिसने पुलिस की मदद से पुतलीघर स्थित डिम्पल टी.वी.सैंटर की ओर से कंपनी की मोहर लगा बेचे जा रहे 29 नकली गीजर पकड़े। 

इनमें वी-गार्ड, ऊषा व बजाज के 25 लीटर के गीजर थे। यह पूरी कार्रवाई चौकी खासा के इंचार्ज अमनदीप सिंह व उसकी पुलिस पार्टी की मदद से की गई। पुलिस ने 2 लाख कीमत के इन गीजरों को कब्जे में ले आरोपी के विरुद्ध पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्पीड नेटवर्क के डायरैक्टर रमेश दत्त ने बताया कि उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि पुतलीघर स्थित दुकान से नकली गीजरों को बेचा जा रहा है। जिस पर वह अपनी टीम के साथ आज डी.सी.पी. गमोहन सिंह से मिले और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी आई.ट्वेंटी गाड़ी नंबर पी.बी.02 ए.जैड. 2020 पर गीजर सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News