गैस सिलैंडर रेट में बढ़ौतरी पर कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 09:28 AM (IST)

अमृतसर(कमल): केंद्र सरकार की ओर से गैस सिलैंडर रेट में 144.50 रुपए की बढ़ौतरी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी शहरी की ओर से पूर्व प्रधान जतिन्द्र सोनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर हाल गेट तक रोष मार्च निकाला व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल गेट पर पुतला फूंका गया।
 
इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हर दिन गरीबों की जेब में डाका डाल रही है, क्योंकि कभी पैट्रोल और डीजल व आलू-प्याज की कीमतों में वृद्धि करने के बाद अब गैस सिलैंडरों में बढ़ौतरी कर हर आदमी का बजट हिला दिया है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार अगर यह फैसला वापस नहीं लेगी तो इसका विरोध सड़कों से लेकर संसद तक होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरह पंजाब में भी बिजली के रेटों मे कमी करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से बातचीत करेंगे। औजला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अच्छे दिन आने का झूठा वायदा करके महंगाई का तोहफा बार-बार दे रहे हैं। जितेन्द्र सोनिया ने कहा कि महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस  मोदी सरकार द्वारा जनता के साथ किए गए झूठे वायदों की पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों को रोटी खाना भी मुश्किल कर दिया है।  

swetha