बुजुर्ग दंपत्ति ने दी कोरोना को मात, मिली अस्पताल से छुट्टी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 01:57 PM (IST)

अमृतसरः सिविल अस्पताल तरनतारन के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल 3 और व्यक्तियों को बीते कल कोरोना मुक्त होने पर घर रवाना किया गया। सिविल सर्जन डा. अनूप कुमार ने बताया कि मिशन फतेह के अंतर्गत किए जा रहे यतनों सदका अब तक जिले में 180 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं और अपने घरों को जा चुके हैं।

भिखीविंड निवासी इन्द्र सिंह (83) और उसकी पत्नी सुरजीत कौर (75) और लोहका फैक्ट्री का कर्मचारी प्रवासी सबीर अली (30) को कोरोना मुक्त होने पर घर रवाना कर दिया गया है। अब जिले में कोविड-19 के सिर्फ 11 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल तरनतारन के आइसोलेशन वार्ड में हो रहा है। कोरोना मुक्त हुए व्यक्तियों को घर में 7 दिन तक एकांतवास में रहने की हिदायतें दी गई हैं और कौवा एप भी डाउनलोड करवाई गई है। 

Vatika