कोरोनावायरसः मरीजों की कीमती जानें बचाने के लिए डाक्टर और स्टाफ बना चट्टान

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:41 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत) : गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के डाक्टर प्रतिदिन कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं और स्टाफ समेत इसके सामने चट्टान बनकर खड़े हैं। वहीं हालात इनको भगवान का दूसरा रूप साबित कर रहे हैं। यहां के डाक्टर तथा स्टाफ मरीज का हौसला टूटने नहीं देते, बल्कि बीमारी से लडऩे का हौसला देते हैं।


गौर हो कि मैडीसन विभाग के मुखी डाक्टर शिवचरण के नेतृत्व में डा. सुरेंद्र सलवान, डा. सतपाल की टीम द्वारा आइसोलेशन वार्ड कि समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है। टीम की देखरेख में 24 घंटे वार्ड में 3 शिफ्ट में जूनियर रैजीडैंट डाक्टर, स्टाफ, नर्स तथा दर्जा चार कर्मचारी मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जरूरत होने पर सीनियर डाक्टर को भी बुलाते हैं। इस समय वार्ड में 56 जूनियर रैजिडैंट डाक्टरों सहित 60 स्टाफ नर्स तथा 65 दर्जा चार कर्मचारियों रोटेशन वाइस ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं डा. सलवान ने बताया कि अपनी इम्यूनिटी बनाए रखने को वे विटामिन सी युक्त चीजों का सेवन करते हैं, सभी डाक्टरों ने लोगों से अपनी इम्यूनिटी बनाए रखने को विटामिन सी वाली चीजें खाने की अपील की है।



रोज 20 से अधिक पी.पी. किट का हो रहा इस्तेमाल
आइसोलेशन वार्ड में प्रतिदिन 20 से अधिक पी.पी. किट का इस्तेमाल हो रहा है। डाक्टरों इन किटों को पहन कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं, स्टाफ को मुंह ढकने को स्पेशल ग्लास दिए गए हैं। मास्क तथा सैनेटाइजर स्टाफ समेत मरीजों को भी रोज दिए जा रहे हैं। वहीं मरीजों की बैडशीट तथा कपड़े बदलकर नष्ट किए जाते हैं। 


अब तक वार्ड में दाखिल हुए 41 मरीज
आइसोलेशन वार्ड में अभी तक 41 मरीज दाखिल हो चुके हैं, जिनमें होशियारपुर का व्यक्ति ठीक हो चुका है, इसके अलावा होशियारपुर से रैफर होकर आया हरभजन सिंह भी है, जिसकी मौत हो गई थी। वार्ड में &8 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई थी।

Vatika