निगम का सीवरमैन आया कोरोना वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 02:17 PM (IST)

अमृतसर (रमन): गुरु नगरी में कोरोना वायरस का कहर जमकर बरस रहा है वहीं यह वायरस निगम में भी दस्तक दे चुका है, जिससे अधिकारी कर्मचारियों में दहशत फैल चुकी है। शुक्रवार को लाहोरी गेट जोन नंबर-2 में सी.एफ.सी सैंटर के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, उसके बाद निगम प्रशासन द्वारा सफाई सेवकों, सीवरमैनों की कोरोना टैस्टिंग करवानी शुरू कर दी, जिससे वीरवार को जोन नंबर 4 में काम कर रहे सीवरमैन की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई, जिससे फिर निगम के कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया। सीवरमैन के सम्र्पक में आने वाले जे.ई सहित 10 कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट करवाकार उन्हें घरों में कोरंटाइन कर दिया है। 

क्या कहते हैं कमिश्नर?
कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि उक्त कर्मचारी कटड़ा दूलो में काम करता रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलाके में कोरोना के मरीज निकले हैं, यहीं पर सम्पर्क में आया हो। उक्त कर्मचारी के सम्पर्क में आने वाले जे.ई एवं कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट करवाकर उन्हें कोरंटाइन करवा दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News