दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तर पर बनाया कोविड-19 कंट्रोल रूम

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 03:15 PM (IST)

तरनतारन(रमन) : पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 क्राइसिस रिस्पांस योजना के तहत जिला स्तर पर कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने की हिदायत पर जिला मैजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सभ्रवाल द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स के कमरा नंबर 219 (दूसरी मंजिल) पर स्थित है। यह कंट्रोल रूम अगले हुक्मों तक चलेगा और सिर्फ दिव्यांगजनों की ही शिकायतें सुनेगा।

इसके लिए अलग-अलग अधिकारी 2 शिफ्टों में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक और बाद दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक ड्यूटी करेंगे। 30 मार्च से 8 अप्रैल के दौरान महेश सिंह कार्यकारी इंजीनियर बारी दोआब ड्रेनेज डिवीजन अमृतसर, रणजोध सिंह जे.ई. बारी दोआब ड्रेनेज डिवीजन अमृतसर, मनजीत सिंह सुपरिंटैंडैंट, अरविंद्र सिंह सेवक, जुगराज सिंह अध्यापक सरकारी हाई स्कूल चूसलेवड़, गुरमीत सिंह अध्यापक सरकारी मिडल स्कूल धारीवाल, हरदयाल सिंह अध्यापक सरकारी सैकेंडरी स्कूल किरतोवाल कलां सुबह 7 बजे के बाद दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी करेंगे। 

इसके अलावा आशीष इंद्र सिंह जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, अवतार सिंह एस.डी.ओ. बारी दोआब ड्रेनेज डिवीजन अमृतसर, वासु कु मार जे.ई बारी दोआब ड्रेनेज डिवीजन अमृतसर, रोहित शर्मा जे.ई. बारी दोआब ड्रेनेज डिवीजन अमृतसर, विजय कुमार सभ्रवाल, सुखविंद्र सिंह अध्यापक सरकारी मिडल स्कूल धारीवाल और अरुण कु मार शर्मा अध्यापक सरकारी सैकेंडरी स्कूल दुबली बाद दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक ड्यूटी करेंगे। डी.सी. ने बताया कि किसी मुश्किल को लेकर दिव्यांग हैल्पलाइन नंबर 01852-222458 पर संपर्क कर सकते हैं।

swetha