केंद्रीय जेल में हवालाती सी.आर.पी.एफ. टीम के साथ भिडे, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:43 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : फतेहपुर स्थित केंद्रीय जेल में बंद 2 कैदियों द्वारा जेल में कार्यरत सी.आर.पी.एफ. के सुरक्षा कर्मियों की टीम के साथ हाथापाई होने व उनसे एक मोबाइल फोन बरामद होने के मामले में थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने हवालाती आरोपी रोमनदीप सिंह निवासी अड्डा झब्बाल तथा हवालाती आरोपी अमनप्रीत सिंह निवासी फतेह सिंह कालोनी पर केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में जेल अधिकारी सर्बजीत सिंह ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी किसी बात को लेकर सी.आर.पी.एफ. कर्मियों के साथ भिड़ गए और उनसे हाथापाई भी की। पुलिस ने इस दौरान जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News