उपचाराधीन हवालाती की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:11 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): अमृतसर की केंद्रीय जेल में बंद हवालाती जोगिन्द्र सिंह की आज गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद उसके परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। इस मौके पर परिवार ने आरोप लगाया कि जोगिन्द्र सिंह का उपचार ठीक से नहीं हुआ और उसकी मौत गलत टीका लगाए जाने के कारण हुई है।

जोगिन्द्र सिंह की मां का कहना है कि कुछ दिन पहले वह जेल से पेशी पर अदालत आया था और वह बिल्कुल ठीक था। 4 दिन पहले उसे ऐसा क्या हुआ कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथ जहां आज उसे टीका लगाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही जोगिन्द्र की मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। यहां यह बताने योग्य है कि मृतक जोगिन्द्र सिंह एन.डी.पी.एस. एक्ट के 2 मामलों में विचाराधीन था, जिसकी हालत बिगडऩे पर जेल प्रशासन उसे अस्पताल लेकर आया था। अस्पताल में परिवार वालों द्वारा किए जा रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही ए.सी.पी. नॉर्थ सर्बजीत सिंह व थाना सदर की इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

swetha