कोरोनावायरसः दर्शनी ड्योढ़ी से श्री हरिमंदिर साहिब तक जाने वाली संगत में बनाई गई दूरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 11:32 AM (IST)

अमृतसर (अनजान/दीपक) : कोरोना के डर से श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी से श्री हरिमंदिर साहिब तक जाने वाली संगत में दूरी बनाई गई। हालांकि श्री हरिमंदिर साहिब में संगत की आमद कम हो गई है, पर संगत यहां विश्व के भले के लिए श्री अखंड पाठ साहिब करवा रही है। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल इटली के जनरल सचिव लखविन्दर सिंह डोगरा वाला और फ्रांस से शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने यहां श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डलवाए। उन्होंने कहा कि इटली, फ्रांस और पूरे विश्व को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए परमात्मा से अरदास की गई है।

सरबत के भले के लिए गुरुद्वारों में आज होगी अरदास
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के ऐलान के मुताबिक कोरोना वायरस से विश्व की सलामती के लिए सभी गुरुद्वाराों में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग 19 मार्च को डाले जाएंगे। श्री हरिमंदिर साहिब से संबंधित गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब चल रहे हैं। शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता कुलविन्दर सिंह रमदास ने बताया कि वीरवार को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद विश्व के भले लिए अरदास की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह शिरोमणि कमेटी के अधीन सभी गुरुद्वारों में भी हरेक के भले के लिए अरदास की जाएगी। उधर, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने शिरोमणि कमेटी और श्री हरिमंदिर साहिब के अधिकारियों के साथ संगत के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेकर मुलाजिमों को सचेत रहकर सेवा निभाने के निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News