गुरु नानक देव अस्पताल की एमरजैंसी में उलझे डॉक्टर, मामला पहुंचा उच्च आधिकारियों के पास

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 05:28 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): गुरू नानक देव अस्पताल की एमरजैंसी में बीती देर रात ड्यूटी को लेकर डॉक्टर आपस में उलझ पड़े। मामला इतना बढ़ गया कि एम.बी.बी.एस-2 की छात्रा द्वारा मामले 
की मैडीकल कालेज की प्रिंसीपल सहित दूसरे उच्च आधिकारियों को तुरंत लिखित शिकायत कर दी। शिकायत के बाद आधिकारियों द्वारा मामले की गहराई के साथ जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार एमरजैंसी में बीते दिन सर्जरी विभाग के यूनिट की बारी थी। एमरजैंसी में एम.बी.बी.एस.-2 की एक छात्रा द्वारा एम.बी.बी.एस-1 के एक विद्यार्थी के साथ ड्यूटी को लेकर तूं-तूं मैं-मैं हो गई और मामला गर्मा गया, जिसको लेकर लड़की द्वारा अस्पताल के मैडीकल सुपरिटैंडैंट डा. जे.एस. कुलार को मिली और घटनाक्रम बारे जानकारी दी। सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. संजीव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मैडीकल कालेज की प्रिंसीपल डा. सुजाता शर्मा ने कहा कि विभाग के प्रमुख और मैडीकल सुपरिटैंडैंट द्वारा अपने स्तर पर इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vaneet