दहेज में फार्च्यूनर न लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 10:29 AM (IST)

तरनतारन(रमन) : थाना चोहला साहिब पुलिस ने दहेज में फाच्र्यूनर गाड़ी न लाने पर विवाहिता को घर से निकालने पर पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस को दी शिकायत में बेअंत कौर पुत्री सतनाम सिंह निवासी चोहला साहिब ने बताया कि उसका विवाह 24 फरवरी 2017 को गांव अलगोंकोठी निवासी गुरपाल सिंह के साथ हुआ। विवाह मौके पर बेअंत कौर के परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया, परंतु ससुराली इतने दहेज से खुश नहीं थे।

बेअंत कौर को पति जगजीत सिंह, सास गुरपाल कौर और ससुर सूबा सिंह दहेज में फाच्र्यूनर गाड़ी लाने लिए परेशान करने लगे। जब उसने असमर्थता जताई तो उक्त व्यक्तियों ने उसे घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने एस.एस.पी. को दी। जांच में  पता चला कि आरोप सही है, जिसके बाद थाना चोहला साहिब में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी लिए ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने छापेमारी शुरू कर दी है।

 

swetha