दुबई की उड़ान को अमृतसर में नहीं मिली लैंडिंग, दिल्ली रवाना

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 02:41 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर आज भारी धुंध के चलते दुबई से आने वाली उड़ान का विमान अमृतसर में लैंड नहीं कर सका। नतीजन विमान को लैंडिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ रवाना किया गया। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 9.30 बजे अमृतसर आने वाली स्पाइसजैट की उड़ान संख्या एस.जी. 56 का विमान अमृतसर एयरपोर्ट की तरफ आ रहा था पर चालक दल को एयरपोर्ट पर भारी धुंध होने के कारण लैंडिंग के सिग्नल नहीं मिल सके तो उसे दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ रवाना किया गया। 

आज दोपहर यह उड़ान 2.30 बजे पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। दूसरी ओर पटना से आने वाली एयर इंडिया की ए.आई. 725 की उड़ान लेट रही। इसी प्रकार विस्तारा एयरलाइन की दुबई की उड़ान यू.के. 976, मुंबई से आने वाली स्पाइसजैट की उड़ान संख्या एस.जी 371, दुबई से आने वाली विस्तारा की उड़ान संख्या यू.के. 691, एयर इंडिया की दिल्ली की उड़ान संख्या ए.आई. 117, बेंगलूर से आने वाली इंडिगो की उड़ान 6.ई. 477 और दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या ए.आई. 114 अपने निर्धारित समय से लेट रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News