पंजाब में बिजली सरप्लस, गर्मियों में नहीं लगाया जाएगा कोई कट

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:03 AM (IST)

अमृतसर(रमन): पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां ने अपने परिवार सहित श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान सरां ने अधिकारियों से बैठक कर शहर में चल रहे प्रोजैक्टों के बारे में समीक्षा की और उन्हें पैडी सीजन एवं गर्मियों को लेकर हिदायतें भी दीं कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
 

चेयरमैन ने कहा कि पिछले समय में शहर में जिन प्रोजैक्टों पर काम हुआ है उनकी जांच होगी। पंजाब में बिजली सरप्लस है और गर्मियों में कोई पावर कट नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने  कहा  कि  बिजली कर्मचारियों की कमी भी है जिसके चलते 4 हजार नियुक्तियां की जा रही हैं। किसानों के लिए एक प्रोजैक्ट लेकर आए हैं जिसमें पंजाब में 6 फीडरों को पायलट प्रोजैक्ट के तहत शुरू किया गया है। इस मौके पर बॉर्डर जोन चीफ इंजीनियर संदीप कुमार, एस.ई. बाल कृष्ण, प्रदीप सैनी, राजेश भारद्वाज, सर्बजीत शर्मा, मनदीप सिंह, एस.पी. सौंधी आदि मौजूद थे।

 

 

Punjab Kesari