आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:20 AM (IST)

अमृतसर : आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई सहायक कमिश्नर आबकारी नवजीत सिंह के निर्देश पर की गई अलग-अलग ऑपरेशन के बीच हुई कार्रवाई में 5 लोग गिरफ्तार किए गए।

ऑप्रेशन टीम की इंचार्ज इंस्पेक्टर मैडम राजविंदर कौर ने पहली कार्रवाई के बीच 1400 किलो लाहन लोहे और प्लॉस्टिक के ड्रम में बरामदगी करके 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान सुरजीत सिंह पुत्र लाल सिंह और जयमल सिंह सुपुत्र कर्म सिंह निवासी मानावाला के रूप में हुई। लोपोके पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी प्रकार मुख्त्यार सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी झंजोटी को गिरफ्तार करके 9 बोतलें और अजीत सिंह सुपुत्र फौजा सिंह निवासी कोटली सका से 34 बोतलें शराब बरामद की गईं। राजासांसी की पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी टीम ने छापामारी दौरान रामपुरा निवासी अंग्रेज सिंह सुपुत्र त्रिलोक सिंह को 20 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। कंबोज पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं सूचना के आधार पर कार्रवाई में 100 किलो लाहन कमालपुर के जंगलों में भी बरामद की गई। सूचना के मुताबिक वहां अज्ञात लोगों ने शराब छुपाई हुई थी। इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने बताया कि कमालपुर के जंगलों से बरामद की गई लाहन को नष्ट कर दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash