बरसात के पानी में डूबने से किसान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:08 PM (IST)

तरनतारन(बलविंद्र): निकासी नाले में पानी के तेज बहाव के साथ पानी में डूबे नौजवान गुरबीर सिंह की के समाचार की स्याही भी नहीं सूखी थी, कि बीती रात के समय एक किसान की पानी में डूब कर मौत हो गई।

मृतक किसान सुखदेव सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी भैनी गुरमुख सिंह के पुत्र जसविन्द्र सिंह काला (पहलवान) ने बताया कि बीते दिन हुई तेज बारिश के कारण उनकी जमीन जिसमें उन्होंने धान की फसल लगाई हुई थी, पानी से पूरी तरह डूबकर तबाह हो चुकी थी। उसके पिता सुखदेव सिंह लहौर रोड पर लड़क किनारे बैठ कर अपने खेत से पानी निकालने के लिए वहां रात के समय पुली पर बैठ कि पहरा देते रहे कि उनकी जमीन से पानी निकल सके। इस दौरान रात को उन्हें नींद आ जाने के कारण वह सारी रात वहीं पानी में डूबे रहे। 

सुबह उन्होंने देखा कि उसके पिता सुखदेव सिंह घर नहीं आए और 6 बजे के करीब सड़क किनारे जाकर देखा कि उसके पिता की लाश मिली। इस पर सरपंच लखविन्द्र सिंह ने बताया कि यह एक मेहनती परिवार है और मृतक अपने पीछे 2 पुत्र व एक बेटी छोड़ गया है। उन्होंने कहा कि इनकी धान की फसल भी तबाह हो गई है। प्रशासन किसान सुखदेव सिंह के परिवार को बनता मुआवजा दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News