हैरिटेज स्ट्रीट में बुत तोडऩे वाले अदालत में हुए पेश

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 01:40 PM (IST)

अमृतसर(जशन): श्री हरिंमंदिर साहिब के पास हैरिटेज स्ट्रीट में लगे बुत तोडऩे वाले आरोपी अमृतपाल सिंह, गुरसेवक सिंह, अमरजीत सिंह, मनिन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, हरकुंवर सिंह, रविन्द्र सिंह खालसा तथा राजबीर सिंह आज सी.जे.एम. मुखविंदर सिंह की अदालत में पेश हुए। जज ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामले की अगली सुनवाई 16 मई डाल दी है। 

बता दें कि इस मामले से पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई थी। यहां तक कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को खुद इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। फिर मुख्यमंत्री ने मामले का पटाक्षेप करते हुए हैरिटेज में बने सभी बुतों को वहां से हटाने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने उक्त मामले के सभी आरोपियों पर भी कानून के अनुसार मामला वापस करने की ताकीद की थी। बहरहाल अदालत ने सारे मामले की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 16 मई को निर्धारित की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News