अमृतसर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन के करीब उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 10:58 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): अंतर्राष्ट्रीय गुरु रामदास हवाई अड्डे पर आज पूरा दिन लेट उड़ानों का सिलसिला चलता रहा और दर्जन से अधिक उड़ाने लेट रही। इसी बीच स्पाइसजेट की गोवा की उड़ान संख्या एस.जी. 282 और इंडिगो की गुवाहाटी की उड़ान संख्या 6ई- 894 और जेट एयरवेज की दिल्ली की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू- 846 कुछ और उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि देर रात्रि जाने वाली उड़ानों में भी कई उड़ानों में देरी अथवा रद्द होने की संभावना है पूरा दिन यात्री एयरपोर्ट पर परेशान रहे। अमृतसर में मौसम पूरा दिन करवटें बदलता रहा लेकिन उड़ानों के लेट होने अथवा रद्द होने का कारण वैश्विक तौर पर मौसम में बढ़ रही ठंडक बताया जा रहा है। जिसके कारण उड़ानें अमृतसर एयरपोर्ट पर पीछे से ही लेट आ रही थी।

लेट होने वाली उड़ानों में एयर इंडिया की बर्मिंघम की उड़ान एक घंटा, स्पाइसजेट की दुबई की उड़ान एक घंटा, इंडिगो की बैंगलोर की उड़ान 2 घंटे, इंडिगो की दुबई की उड़ान सवा घंटा, इंडिगो की बैंगलोर की शाम की दूसरी उड़ान एक घंटा, जेट एयरवेज की दिल्ली की उड़ान ढाई घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई की उड़ान 2 घंटे, विस्तारा एयरलाइन की दिल्ली की उड़ान 3 घंटे, विस्तारा की मुंबई की उड़ान अढ़ाई घंटे, इंडिगो की श्रीनगर की उड़ान डेड घंटा, स्कूट एयरलाइन की सिंगापुर की उड़ान सहित उपरोक्त उड़ानें प्रभावित रही।


 

Mohit