फूड सप्लाई विभाग के सिस्टम में गड़बड़ का अधिकारी ने तुरंत लिया ने एक्शन, डिपो होल्डरों को मिली राहत

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 12:17 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): फूड सप्लाई विभाग के सिस्टम में गड़बड़ी आने से घबराहट में आए डिपो होल्डरों को उस समय राहत का अहसास हुआ, जब विभाग के उच्चाधिकारी एवं जिला अमृतसर के फूड सप्लाई कंट्रोलर मैडम संयोगिता ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए विशेषज्ञ टीमों को बुलाकर सिस्टम को लॉक किया। चंडीगढ़ से आई हुई टीमों ने बताया कि सिस्टम में अधिक लोड बढ़ जाने के कारण इस प्रकार की गड़बड़ी अक्सर आ जाती है।

बताना जरूरी है कि बीते दिनों महानगर के डिपो होल्डरों को पता चला कि उनके नैटवर्किंग सिस्टम में बिना माल के सप्लाई किए सरकार की तरफ से भेजे हुए अनाज की बिलिंग हो गई है। उदाहरण के तौर पर जिसका अपना स्टॉक 10 क्विंटल था। उसमें नई डिलीवरी की बिलिंग भी उनके स्टॉक में बढ़ गई, जिससे आंकड़ा कई गुणा बढ़ गया। डिपो होल्डर इस बात से घबरा गए कि कहीं बिना कारण माल लिए उनके ऊपर देनदारी न पड़ जाए। इस पर मामला तूल पकड़ते हुए जब अमृतसर के नव नियुक्त जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर मैडम संजोगिता के पास आया तो उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

इस संबंध में कंट्रोलर मैडम संजोगिता ने बताया कि नेटवर्किंग सिस्टम फ्लकचुएट कर गया था, जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए विशेषज्ञों से इसका निरीक्षण करवाया तो एक्सरसाइज के बीच तकनीकी खराबी दूर की गई है। अब सिस्टम में जल्द ही बदले हुए आंकड़े रिमूव हो जाएंगे। यदि इसके बावजूद किसी व्यक्ति को इस संबंध में कोई मुश्किल आए तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।

वहीं डिपो होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार लाडी, वरिष्ठ सदस्य मनीष कुमार मोनू व एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने अधिकारी के लिए हुए तुरंत एक्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि अधिकारी इसी प्रकार तुरंत कार्रवाई करें तो उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें इस प्रकार की मुश्किल कभी नहीं आएगी।


क्या कहते हैं पंजाब एग्रो के वाइस चेयरमैन

 

पंजाब एग्रो के वाइस चेयरमैन एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजीव अरोड़ा, जिन्होंने सशक्तता से इस मुद्दे को उठाया था, ने बिना किसी ने राजनीतिक प्रतिक्रिया देते अधिकारी के तुरंत संज्ञान लिए जाने की सराहना की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash