1000 लीटर तेल व 14 पैक्ट जाली टाटा नमक बरामद

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 02:26 PM (IST)

अमृतसर(अवधेश): जिले में बिक रहे नकली खाद्य पदार्थों पर नुकेल कसने के लिए जहां सेहत विभाग ने सख्ती कर ली है वहीं इसी के तहत टाटा नमक बनाने वाली कंपनी के अधिकारी ने पुलिस व सेहत विभाग को लेकर दुकान पर छापामारी कर वहां से 14 किलो टाटा कंपनी का जाली नमक पकड़ा।टाटा नमक कंपनी के इंवैस्टीगेशन अधिकारी संजीव बहल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जवाहर नगर जय लक्ष्मी तेज स्टोर पर नकली टाटा नमक बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर एस.एस. श्रीवास्तव को लिखित रूप से दी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ. के एस.आई. परमिन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त दुकान पर छापा मार कर वहां से जाली नमक बरामद कर लिया। मौके पर जिला सेहत अधिकारी लखबीर सिंह भागोवालिया को बुलाकर उक्त दुकान से बरामद नमक उन्हें सौंप दिया।

भागोवालिया ने बताया कि उक्त नमक के 2 सैंपल भरने के बाद जब दुकान की जांच की गई उक्त दुकान से खुला सरसो का तेल, रिफाइंड तेज व अन्य प्रकार का तेल बरामद किया गया जिसे दुकानदार बोतलों में भर कर लोगों को बेच रहा था। सेहत विभाग की टीम में शामिल फूड सेफ्टी एक्ट अधिकारी सिमरनजीत सिंह, अश्वनी कुमार व गगनदीप कौर ने इन सभी तेलों के 7 सैम्पल भरे। उन्होंने बताया 2 नमक व 7 विभिन्न प्रकार के तेलों के सैम्पलों को जांच हेतु चंडीगढ़ भिजवा दिया गया है। उधर सी.आई.ए. के परमिन्द्र सिंह ने बताया कि दुकानदार प्रवीण कुमार पर 7 इ.सी. एक्ट, 63-64-65 जालसाजी एक्ट 420-120 के तहत थाना सदर में मामला दर्ज करवा दिया गया जिसे कोटे में पेश कर आगे पूछताछ की जाएगी।

Anjna