मलेशिया भेजने के नाम पर 2 लाख ठगे

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 03:07 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): इमीग्रेशन का दफ्तर खोल विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने रणजीत सिंह निवासी पाम गार्डन कालोनी मजीठा रोड व सिम्मी शर्मा निवासी नेहरू कालोनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। 

कुलदीप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उक्त आरोपियों ने कोर्ट रोड पर गुडविल के नाम से इमीग्रेशन का दफ्तर खोल रखा है, आरोपी बिना लाइसैंस लोगों की विदेश जाने संबंधी फाईलें तैयार कर धोखाधड़ी कर रहे है। आरोपियों ने उसे भी मलेशिया भेजने का झांसा दिया और उससे 2 लाख रूपए ऐंठ लिए। जब आरोपी उसे विदेश न भेज सके तो उसने उनसे अपने पैसों की मांग की। जिसे आरोपियों ने वापस करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

swetha