बैंक मैनेजर व किसान ने महिला से मारी 30 लाख की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:08 PM (IST)

तरनतारन(रमन): थाना हरिके पत्तन पुलिस ने किसान से मिलकर सांझा खाता खोलकर महिला के साथ 30 लाख रुपए की ठगी मारने पर बैंक मैनेजर और किसान के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।  पुलिस को दी शिकायत में बलजिन्द्र कौर पत्नी दरबारा सिंह निवासी जौनेके ने बताया कि उसकी गांव जौनेके स्थित जमीन बन रहे नैशनल हाईवे में आ गई थी जिसके बाद सरकार ने उसे अधिगृहीत की गई जमीन का मुआवजा देते हुए 2 चैक दिए।

उसने दोनों चैकों को हरिके पत्तन स्थित एक बैंक की  शाखा में लगा दिया। बैंक मैनेजर अश्विनी कुमार पुत्र रमेश शर्मा निवासी बाठ रोड तरनतारन ने 1 चैक जोकि 5 लाख 97 हजार का था, को क्लीयर कर दिया। बैंक मैनेजर ने गांव जौनेके निवासी किसान कर्म सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी जौनेके के साथ मिलकर बलजिन्द्र कौर और कर्म सिंह का सांझा खाता खोल दिया और दूसरा चैक जोकि 30 लाख 20 हजार रुपए का था, को अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया। मामले की शिकायत बलजिन्द्र कौर ने एस.एस.पी. तरनतारन को की। जब आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जांच की गई तो मामला सही पाया गया जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना हरिके पत्तन में केस दर्ज करके ए.एस.आई. बलविन्द्र सिंह की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ड्यूटी लगा दी गई।

swetha