अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के कड़े प्रबंध, अफवाहों से बचें लोग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:28 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): बीती रात घाटी में हुए सर्जिकल अटैक के बाद पूरे देश में बदले हालातों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और पुलिस की हलचल बढ़ चुकी है l इस दौरान अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां बी.एस.एफ और अन्य सुरक्षा बल सीमाओं पर तैनात हैं वहीं दूसरी और आंतरिक क्षेत्रों में पुलिस ने पूरी नाकाबंदी कर रखी है l



अमृतसर बॉर्डर रेंज में आते पुलिस जिलों जिनमें तरनतारन, मजीठा ,बटाला, गुरदासपुर और पठानकोट के क्षेत्र है इनमें मुख्य तौर पर पठानकोट गुरदासपुर और तरनतारन के क्षेत्र ऐसे हैं जो अधिक संवेदनशील हैं l बॉर्डर रेंज पुलिस ने आज पूरी नाकाबंदी करते हुए सीमांत क्षेत्रों को घेर रखा है l इस संबंध में बॉर्डर रेंट पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल सुरेंद्र पाल सिंह परमार पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के निर्देश संबंधित एस.एस.पीज को दे रखे है , जिनमें मुख्य तौर पर जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से आने वाले रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी की, जो जिला गुरदासपुर और पठानकोट में पढ़ते हैं l मंगलवार की सुबह तड़के से ही बॉर्डर रेंज पुलिस के जवानों ने आने-जाने वाले रास्तों पर हर वाहन की चेकिंग शुरू की है l



पुलिस और बी.एस.एफ में तालमेल
पता चला है कि आंतरिक व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस और बी.एस.एफ ने आपस में तालमेल बनाना शुरू कर दिया है l आंतरिक और बाहरी हर प्रकार की सूचनाएं आपस में शेयर की जा रही है l



अफवाहों से बचें लोग: आई.जी. बॉर्डर रेंज
अमृतसर एस.पी.एस. परमार ने कहा है कि कि लोग अफवाहों से बचेंl उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और जुबानी अफवाहों को मत फैलाएं l यदि किसी को सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो वह पुलिस को तुरंत बताएं lअफवाहें फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें, संदिग्ध लोगों से सतर्क रहें l उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी प्रकार की कोई हलचल सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं है दूसरी ओर सुरक्षा बल और पुलिस सतर्क है l

Mohit