राजोआना की सजा तबदीली के मामले में निजी दखल दें प्रधानमंत्री: बाबा हरनाम सिंह खालसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 11:46 AM (IST)

अमृतसर(ममता): दमदमी टकसाल के प्रमुख और संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व मौके सिख राजनीतिक कैदियों को राहत देने प्रति किए गए ऐलान पर जल्दी अमल करते भाई बलवंत सिंह राजोआना की सजा तबदीली में निजी दखल देने की अपील की है। दमदमी टकसाल प्रमुख भाई राजाआना को कोई माफी न देने बारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से आए बयान पर टिप्पणी कर रहे थे।

प्रो. सरचांद सिंह की ओर से जारी बयान में बाबा हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर केंद्र की ओर से जहां 9 सिख कैदियों को राहत देने फैसला किया है वहीं बाकी रहते सिख कैदियों भी रिहा करने का फैसला लिया जाए। उन्होंने कहा कि सिख कौम ने इसलिए खुशी जताई की थी कि प्रकाश पर्व मौके भाई राजोआना की फांसी की सजा उम्रकैद में तबदील की जा चुकी है परन्तु आज केंद्रीय गृह मंत्री के बयान ने सिख पंथ को निराश करते बड़ा झटका दिया है। बाबा हरनाम सिंह खालसा ने सिख मामले को गंभीरता के साथ लेने की अपील करते शिरोमणि कमेटी, अकाली दल और समूह पंथ को केंद्र पर दबाव बनाने के लिए एकजुट होने की भी अपील की है।  

Vatika