दिल्ली से आए यात्री की गुदा से 27 लाख का सोना जब्त

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 09:53 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 2 अलग-अलग केसों में 36 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है जिसमें दिल्ली से अमृतसर आए यात्री की गुदा से 901 ग्राम सोना जब्त किया गया जो 24 कैरेट का था और इसकी कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है। एक अन्य मामले में तुर्कमेनिस्तान से आए 2 यात्रियों से कस्टम विभाग की टीम ने 8 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटैलीजैंस यूनियन (ए.आई.यू.) को सूचना मिली थी कि कुछ यात्री सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद विभाग की टीम ने गुदा में सोना छिपाकर ला रहे व्यक्ति को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। कस्टम एक्ट के अनुसार ही पकड़े गए व्यक्ति को जमानत भी दे दी गई।

इस संबंध में कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग सोने की तस्करी करने वाले तस्करों को ट्रेस करने के लिए कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट पर भी विभाग की टीम ने 1 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया था।

Vatika