नाकों पर घंटों खड़ी रही संगत, कई श्रद्धालु वापस लौटे

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 02:29 PM (IST)

अमृतसर (अनजान): 6 जून के घल्लूघारे दिवस व मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाशोत्सव संबंधी श्री अकाल तख्त साहिब पर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किए गए। इनका भोग 6 जून को सुबह पड़ेगा। श्री अखंड पाठ साहिब रखने उपरांत एक पूर्व प्रधान के पूर्व पी.ए. और मौजूदा एडी. सचिव के कहने पर चीफ सचिव द्वारा पूरे मीडिया को कवरेज करते बीच में रोक दिया गया। 

इस दौरान कुछ मीडिया कर्मी विरोध करते हुए बाहर निकल गए। कुछ गिने-चुने मीडिया कर्मियों को शिरोमणि कमेटी मैंबर भाई मनजीत सिंह, फैडरेशन नेता जसबीर सिंह घुम्मन व डा. रूप सिंह ने बयान देते कहा कि 6 जून का घल्लूघारा दिवस हर साल सिख कौम के लिए पीड़ा लेकर आता है, जो कौम को उसकी त्रासदी की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि सिख कौम के साथ हमेशा धक्का होता आया है और 6 जून को समय की कांग्रेस सरकार ने श्री हरिमंदिर साहिब पर हमलाकर अनेकों सिंह-सिंहनियां और दर्शन करने आई संगत को शहीद कर दिया। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब व गोलियों की बोशार की और श्री अकाल तख्त साहिब को ढह ढेरी कर दिया, जिसका इंसाफ अभी तक नहीं मिला। 

उन्होंने संगत व संगठनों से अपील की कि जहां इस दिन शांतमयी ढंग के साथ अपना रोष जाहिर करना है, वहां डिस्टैंस और शांति बनाए रखना भी जरूरी है। वहीं कोविड-19 और 6 जून को लेकर पुलिस नाकों दौरान संगत आज फिर श्री हरिमंदिर साहिब दर्शन नहीं कर सकीं। पिछले समय दौरान 6 जून को होने वाले कुछ समागमों में शरारतीतत्वों द्वारा माहौल को खराब करने के कारण संगत बहुत कम संख्या में आ रही हैं, परन्तु जो संगत दर्शनों के लिए आती हैं, वह घंटों अपनी बारी का इंतजार करके निराश होकर घरों को लौट जाती है। श्री हरिमंदिर साहिब में वर्दीधारी पुलिस के साथ, अलग-अलग जिलों की सिविल पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में कमांडो पुलिस भी तैनात की गई है, जो सारी स्थिति का पल-पल जायजा ले रही है।

Vatika